Ezekiel 15

1और ख़ुदावन्द का कलाम मुझ पर नाज़िल हुआ: 2कि “ऐ आदमज़ाद, क्या ताक की लकड़ी और दरख़्तों की लकड़ी से, या’नी शाख़-ए-अंगूर जंगल के दरख़्तों से कुछ बेहतर है? 3क्या उसकी लकड़ी कोई लेता है कि उससे कुछ बनाए, या लोग उसकी खूंटियाँ बना लेते हैं कि उन पर बर्तन लटकाएँ? 4देख, वह आग में ईन्धन के लिए डाली जाती है, जब आग उसके दोनों सिरों को खा गई और बीच के हिस्से को भसम कर चुकी, तो क्या वह किसी काम की है?

5देख, जब वह सही थी तो किसी काम की न थी, और जब आग से जल गई तो किस काम की है? 6फिर ख़ुदावन्द ख़ुदा यूँ फ़रमाता है: जिस तरह मैंने जंगल के दरख़्तों में से अंगूर के दरख़्त को आग का ईन्धन बनाया, उसी तरह यरुशलीम के बाशिन्दों को बनाऊँगा।

7और मेरा चेहरा उनके ख़िलाफ़ होगा, वह आग से निकल भागेंगे पर आग उनको भसम करेगी; और जब मेरा चेहरा उनके ख़िलाफ़ होगा, तो तुम जानोगे कि ख़ुदावन्द मैं हूँ। और मैं मुल्क को उजाड़ डालूँगा, इसलिए कि उन्होंने बड़ी बेवफ़ाई की है, ख़ुदावन्द ख़ुदा फ़रमाता है।”

8

Copyright information for UrdULB